उर्वशी रौतेला को मिल गया है नया प्यार? मिस्ट्री मैन संग वायरल हुई फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल।

उर्वशी रौतेला सिनेमा जगत की वो अदाकारा हैं, जो आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी उर्वशी लगातार सुर्खियां बटोरती हैं। मौजूदा समय में विंबलडन फाइनल 2025 में अपनी मौजूदगी को लेकर अभिनेत्री का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है।
इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दे रही हैं। इसके बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि उर्वशी रौतेला को प्यार मिल गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है
मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुईं उर्वशी रौतेला
मौजूदा समय में उर्वशी रौतेला इंग्लैड के टूर पर बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने टेनिस के खेल विंबलडन ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में शिरकत की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया है।