UPSC छात्र की करंट लगने से मौत की जांच करेंगे चीफ सेक्रेटरी, मंत्री आतिशी ने दिए आदेश

0

 

सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी. स्टूडेंट की पहचान यूपी के गाजीपुर के नीलेश राय के रूप में हुई थी, जो लाइब्रेरी से अपने पीजी वापस जा रहा था. तभी गली में जमा पानी में करंट दौड़ने से उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस के रणजीत नगर थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं, दिल्ली सरकार ने भी इस मामले पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुए चीफ सेक्रेटरी को जांच का आदेश दिया है.

 

बिजली मंत्री आतिश ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को दिए आदेश में कहा है कि वह इस मामले की जांच करवाएं. वह यह भी पता लगवाएं कि आखिर इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है‌? अगले दो दिन में इसकी रिपोर्ट दें. मंत्री ने पीड़ित को मुआवजा देने का भी आदेश जारी किया है. यह घटना सोमवार की बताई जाती है, लेकिन इसके बारे में सूचना मंगलवार को मिली थी, जब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया था.

 

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिसः वहीं, दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. न्यूज एजेंसी PTI को पुलिस ने बताया कि राय पास की लाइब्रेरी से अपने पीजी आवास में वापस जा रहे थे. वे पानी से भरी सड़क पर फिसल गए. संतुलन बनाने के लिए लोहे के गेट को पकड़ लिया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम बिजली वितरण कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं और घटनाओं के क्रम को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं. अब तक हमें पता चला है कि पानी की मोटर से बिजली का तार लोहे के गेट को छू रहा था. पावर कंपनी से भी पूछताछ करेंगे.”

जानकारी के मुताबिक, नीलेश राय पिछले 3 साल से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह इलाके में ही एक पीजी में रह रहा था. वह यूपीएससी के तीन अटेम्प्ट कर चुका था. इस बार उसने प्रीलिम्स परीक्षा भी पास कर ली थी और मेन्स की तैयारी में जुटा था. नीलेश के पिता गाजीपुर में वकील हैं और उनकी मां इंटर कॉलेज में टीचर हैं. दादी प्रधान हैं. नीलेश के परिजनों ने बताया कि उसने बेंगलुरु से बीटेक किया था. दिल्ली में रहकर नौकरी के साथ-साथ तैयारी कर रहा था. दो बहनों का इकलौता भाई था. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. जबकि, छोटी बहन गाजीपुर में ही रहती है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर