UP: झांसी के सीपरी बाजार में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

झांसी: यूपी के झांसी स्थित सीपरी बाजार में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस आग की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा इतना भीषण था कि आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में लगी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 लोगों को बचा लिया गया है। अभी भी मौके पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। दुकानों को फिर से चेक किया जा रहा है।
इस हादसे पर झांसी के एसएसपी राजेश एस का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सीपरी बाजार क्षेत्र में हुए अग्निकांड में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बरामद सभी शवों की पंचनामा प्रक्रिया रात में ही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और दुकानों की दोबारा जांच की जा रही है।’
आग से काफी नुकसान हुआ है और लोग घायल हुए हैं। कई वाहनों के भी आग की चपेट में आने की खबर है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी की बात भी सामने आई। इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया, इसके लिए प्रशासन कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: A massive fire broke out at a showroom in Jhansi's Sipri Bazar area. Fire tenders present on the spot. pic.twitter.com/Dv6yvJAL8r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2023