लोकहित सेवा समिति, श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट और डेराबस्सी अस्पताल के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए श्याम सहारा कनिका चेरिटेबल अस्पताल, पीरमुछल्ला में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप आयोजित किया गया।
लोकहित सेवा समिति द्वारा श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट तथा डेराबस्सी अस्पताल के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों हेतु श्याम सहारा कनिका चेरिटेबल अस्पताल पीरमुछल्ला में आयुष्मान कार्ड तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिए आभा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाया गया.
समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन समाजसेवी बलवीर कुमार राजपूत ने किया, जबकि इस अवसर पर श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट के चेयरमैन संजय सिंगला मुख्यातिथि रहे . इस कैंप में मौके पर ही 141 महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 121आभा आयुष्मान कार्ड एवं 20 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में संजीव चौधरी, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत , भावना चौधरी, संजय सिंगला, गुलशन भाटिया , कृष्ण बंसल , पूजा नांदल, मोनिका शर्मा, जसप्रीत कौर, सोमा राणा , सीमा शर्मा, हरजीत कौर, सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार का सराहनीय योगदान रहा. कैंप के दौरान सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट द्वारा आगुन्तकों के लिये विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.