बेकाबू रफ्तार का कहर: कानपुर शहर, देहात और फतेहपुर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से 8 लोगों की मौत
कानपुर सहित आसपास के जिलों में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले यातायात नियम तोड़ रहे हैं। जबकि पुलिस की नजर इन पर नहीं जाती। इससे न सिर्फ यातायात नियम टूट रहे बल्कि खुद के साथ दूसरे की भी जान खतरे में डाल रहे। रविवार रात और सोमवार की सुबह यह रफ्तार वाहन चालकों के लिए काल बन गई। कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर में आठ लोगों की मौत हो गई।
फतेहपुर में रफ्तार ने छीनी चार युवकों की जिंदगी
बिंदकी क्षेत्र में बाइक सवार अदनान निवासी महाजनी गली, बिंदकी रविवार देर रात बाइक से गिर गए जिससे इनकी मौत हो गई। उधर, गाजीपुर थाने के औगासी पुल के समीप रविवार देर रात खाली ट्रक के पीछे टकराकर बाइक सवार 30 वर्षीय सूरज निषाद निवासी देवलान, गाजीपुर की मौत हो गई। इसी प्रकार मलवां थाने के कैंची मोड़ के समीप देर रात पत्थर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसओ विकास सिंह ने बताया कि दिवंगत मुस्लिम हैं जो ताजिया देखकर वापस कानपुर की ओर लौट रहे थे।
कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत
रसूलाबाद में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई। मंगलपुर के 28 वर्षीय अंकित अपने 27 वर्षीय साथी राजकुमार संग बाइक से रविवार देर रात करीब 12 बजे अमरोहिया गांव से लौट रहे थे। भवनपुर मोड़ पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी, इससे अंकित की जान चली गई वहीं सुबह राजकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
