‘उदित की पप्पी तो…’, KISS विवाद पर Udit Narayan का रिएक्शन हुआ वायरल, कहा- ‘ये भी एक इत्तेफाक है’

0
गायिकी की दुनिया के सरताज उदित नारायण (Udit Narayan) यूं तो अपनी सुरीली आवाज के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन कुछ समय पहले उनका किस वीडियो (Kiss Video) चर्चा में आ गया था। एक वीडियो में सिंगर एक फीमेल फैन के साथ लिप-लॉक करते हुए नजर आए थे। इसके बाद उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
जनवरी के महीने में जैसे ही उदित नारायण का वीडियो वायरल हुआ, वो विवादों में घिर गए। फराह खान समेत कई सेलेब्स ने सिंगर के किस विवाद पर रिएक्शन दिया था। अब एक बार फिर उदित ने अपने किस विवाद पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, बीती शाम को उदित नारायण आगामी फिल्म पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद रहे है। सिंगर ने इवेंट में पैपराजी से बात करते हुए अपने किस विवाद पर रिएक्शन दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “खूबसूरत टाइटल है आपकी- पिंटू की पप्पी और उदित की पप्पी तो नहीं।”
69 साल के सिंगर ने वीडियो को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, “दिग्गज गायक उदित नारायण ने आखिरकार अपने वायरल वीडियो को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वे एक कॉन्सर्ट में महिला प्रशंसकों को किस करते हुए नजर आए थे। 69 वर्षीय गायक ने आगामी फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के दौरान इस घटना पर एक दुर्लभ टिप्पणी की।” 

इसी साल जनवरी महीने में उदित नारायण का एक किस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वह अपने कॉन्सर्ट में हिट ट्रैक ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने आई और उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद उदित ने फीमेल फैन के लिप पर किस कर लिया था। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब टांग खिंचाई हुई। हालांकि, विवाद के तुरंत बाद सिंगर ने कहा कि यह उनका अपने फैन के प्रति प्यार और स्नेह था। 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *