जून 2024 में फेज-10 मोहाली में ज्युलरी शॉप पर हुई लूट मामले में 10 महीने बाद दो लुटेरे गिरफ्तार 

0

जून 2024 में फेज-10 मोहाली में ज्युलरी शॉप पर हुई लूट मामले में 10 महीने बाद दो लुटेरे गिरफ्तार

-वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी से खरीदकर लाए थे पिस्टल और कारतूस

-गहने लुटने के बाद खुद की जांच, नकली गहने फेज-9 के गंदे नाले में फैंके

-आरोपियों से एक पिस्टल .32 बोर देसी, 5 कारतूस, 3 चेन व 2 कड़े नकली सोना, वारदात में दोषी सागर की पहनी टी-शर्ट जिस पर गैंगस्टर लिखा है बराम

मोहाली। सीआईए स्टॉफ टीम ने पिछले साल जून 2024 में फेज-10 मोहाली में ज्युलरी शॉप पर हुई लूट मामले को हल कर लिया है। पुलिस को मामला हल करने और आरोपियों को पकडऩे में 10 महीने लग गए। इस मामले में दो आरोपियों कों पुलिस ने .32 बोर पिस्टल व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गन प्वाइंट जीके ज्युलर्स शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमीर खान उर्फ अली और सागर के रुप में हुई है। 27 वर्षीय अमीर खान मूल रुप से जिला यमुनानगर हरियाणा के छछरौली का रहने वाला है और इस समय चंडीगढ़ सेक्टर-52 की एलआईजी कॉलोनी में रह रहा है। वहीं, 22 वर्षीय सागर जिला मोहाली के गांव सियालवा माजरी का रहने वाला है और इस समय सेक्टर-45 चंडीगढ़ बुडैल में रह रहा था।

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल .32 बोर देसी, 5 कारतूस, 3 चेन व 2 कड़े नकली सोना, वारदात में दोषी सागर की पहनी टी-शर्ट जिस पर गैंगस्टर लिखा है बरामद की है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी फेज-11 में सीजर मैन नाम का सैलून चलाते थे। आरोपी आमीर खान उर्फ अली फेज-10 मोहाली की मार्केट में आता जाता रहता था। उसने कई बार देखा कि जीके ज्युलर्स शॉप पर अक्सर अकेली महिला बैठी होती है। उसने अपने साथी सागर के साथ मिलकर ज्वैलर शॉप पर लूट करने का प्लान बनाया। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले मोहाली नंबर एक एक्टिवा चोरी की थी और आरोपी आमीर खान ने यूपी से खुद जाकर अवैध हथियार और कारतूस खरीदकर लाया। आरोपी लूट करते समय पहचाने ना जाए इसके लिए उन्होंने नकली दाड़ी और मास्क खरीदे। वह एक्टिवा पर फेज-10 की मार्केट पहुंचे और उसे बैक साइड पर खड़ा किया। सबसे पहले आमीर खान दुकान में घुसा और गन प्वाइंट पर महिला को बंधक बनाया। उसी दौरान सागर वहां आया और उसने बैंग में सोने के गहने डालने शुरु किए। आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उन्होंने दुकान से करीब 350 ग्राम गहने लूटे थे। उन्होंने अपने तौर पर सोने के गहने चैक किए जोकि नकली निकले। उन्होंने लूटे हुए गहने वारदात के कुछ दिनों बाद फेज-9 के गंदे नाले में फैंक दिए थे। कुछ गहने और आरोपी सागर की वारदात के समय पहली काली टी-शर्ट जिस पर गैंगस्टर लिखा था आरोपी सागर ने अपनी मां के किराये वाले कमरा नंबर -6 मंडेर नगर खरड़ में छिपाकर रखे थे। गहने और टी-शर्ट पुलिस ने बरामद कर ली है।

क्या था मामला

27 जून 2024 को कुनाल सिंह रंगी निवासी एयरोसिटी ब्लॉक-ए सेक्टर-66ए मोहाली के बयान पर फेज-11 थाने में पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उनकी फेज-10 मोहाली की बूथ मार्र्केट में जीके ज्वैलर्स नाम की सुनियार की दुकान है। 27 जून को वह अपने निजी काम के लिए मार्केट गए था और उसकी मां गीतांजलि दुकान पर अकेली थी। करीब पौने 4 बजे दुकान में एक दम दो युवक दाखिल हुए। दोनों ने टोपी पहनी हुई थी। एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और उसकी मां पर तान दी। उन्होंने शोकेस में रखे गहने चोरी किए और अपनी एक्टिवा छोडक़र मौके से फरार हो गए थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *