13 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

13 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार
मोहाली। मोहाली पुलिस ने 13 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना मटौर के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि इन व्यक्तियों को एसएसपी हरसिमरन दीप सिंह हंस की हिदायत पर समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुरजिंदर सिंह उर्फ मंगा निवासी हेठला मोहल्ला सेक्टर -80 मौली बैदवान मोहाली व श्रिया उर्फ श्रेया वर्मा निवासी ग्रीन एवेन्यू वार्ड नंबर- 1 रायकोट लुधियाना जो हेरोइन पीने और बेचने के आदी है। सूचना मिली कि वह मोहाली क्षेत्र में हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दोनों गांव मटौर मोहाली में स्थित होटल चंडीगढ़ में कमरा लेकर रह रहे हैं, जिनको सूचना के आधार पर काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरजिंदर सिंह उर्फ मंगा से 7.40 ग्राम और श्रेया वर्मा से 5.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इन दोनों के खिलाफ थाना मटौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन दोनों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।