हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरा चोट लगने के बाद गिरफ्तार; दोनों ओर से 11 राउंड हुए फायर

सुनारिया गांव के पास बाबा शिखर वाला चौक के पास सोमवार की रात को बदमाशों और सीआइए वन के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से राजस्थान के कोटा निवासी 21 वर्षीय पुष्पेंद्र व राजस्थान झुंझनू निवासी 22 वर्षीय आजाद घायल हो गए। जबकि गांव बलंभा निवासी आयूष बाइक गिरने के कारण पैर पर चोट लगने के कारण चोटिल हो गया। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 11 राउंड फायरिंग हुई है। आरोपित पुष्पेन्द्र पर लड़ाई-झगड़े, जानलेवा हमला, गाडी लूट आदि के करीब 4 मामले राजस्थान में दर्ज हैं। मार्च 2025 मे जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपित फरार चल रहा है।
एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि सोमवार को रात के समय सीआइए- वन प्रभारी कुलदीप के निर्देश एएसआइ अनिल, एएसआइ अमित दलाल की टीम सरकारी वाहन में सवार होकर थाना शिवाजी कालोनी एरिया में गश्त पर थी।
देर रात को मीट मार्केट की तरफ से बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिये। सीआइए स्टाफ की टीम ने युवकों को रुकने का इशारा किया।
बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवक हाथों में हथियार लहराते हुए बाइक शिखर वाला चौक की तरफ भगा ले गए। बाइक पर पीछे बैठ युवकों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया।पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूर चलने पर पत्थरों के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल गिर गई।
सीआइए-1 स्टाफ की टीम ने युवकों को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए हवाई फायर किया। बाइक चालक बाइक के नीचे दब गया। दोनों युवकों ने पुलिस पर तीन फायर किये। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों पर सेल्फ डिफेंस में पैरों की तरफ एक-एक फायर कर युवकों को हथियार सहित काबू कर लिया।