उत्तर प्रदेश में दो मालगाड़ी ट्रेनों की भिड़ंत, पटरी से उतरे इंजन; DFC की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप
फतेहपुर। डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर लाइन पर मंगलवार सुबह खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के सामने कोयला लदी खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के पीछे प्रयागराज से कानपुर जा रही दूसरी कोयदा लदी मालगाड़ी ट्रेन जा टकराई। जिससे खड़ी ट्रेन का इंजन डिरेल होकर पटरी से खंदक में उतर गया जबकि टक्कर मारने वाली ट्रेन के गार्ड की बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई।
जिससे डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप हो गई। डाउन लाइन बहाल है। खबर मिलते ही रेलपथ अभियंता के साथ कीमैन व ट्रैकमैनों की टीम मौके पर ट्रैक बहाल के कार्य में जुटी हुई है।
हावड़ा-दिल्ली रूट पर सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब प्रयागराज से कोयला लादकर ट्रेन कानपुर जा रही थी। खागा कोतवाली के पांभीपुर में अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे उक्त ट्रेन जा टकराई। जिससे डीएफसी में अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई।
सूचना पर सिग्नल व रेलपथ के अफसर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आरपीएफ के दारेागा दीपक यादव ने बताया कि सवारी गाड़ियों का आवागमन चालू है सिर्फ डीएफसी में ही अप लाइन ठप है, राहत कार्य चालू है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now