Twitter से नीली चिड़िया गायब! अब Elon Musk ने ‘डॉगी’ को बनाया नया Logo

0

अपने बिरले अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे ट्विटर को टेकओवर किया है तबसे वह लगातार कुछ न कुछ बदलाव करने में लगे पड़े हैं। मस्क के ये बदलाव भी ऐसे हैं कि जिनसे लोग भी हैरान हैं। दरअसल, एलन मस्क जहां पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा ले आए यानि ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करने का फैसला किया तो वहीं अब एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को लेकर नया कारनामा कर दिया है।

एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला है और अब लोगो में चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर लगा दी है। यानि ट्विटर के नए लोगो में अब चिड़िया नहीं कुत्ता नजर आएगा। बहराल अब देखना यह होगा कि एलन मस्क और क्या बदलाव करेंगे? क्योंकि यह तो एक शुरुआत लग रही है। एलन मस्क ने और क्या-क्या सोचा हुआ है पता नहीं।

 

Memes के साथ शेयर होने वाले कुत्ते की तस्वीर लगा दी

बतादें कि, एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में जिस कुत्ते की तस्वीर लगाई है। उसे Memes के साथ शेयर किया जाता है। इस कुत्ते को डॉज भी कहते हैं जो कि फेमस क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का एक हिस्सा है। बतादें कि, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में सबसे पहले नंबर पर रहते हैं। लेकिन इस समय उनका ग्राफ गिरा हुआ है। इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में वह दूसरे नंबर पर हैं। एलन मस्क ट्विटर के अलावा स्‍पेसएक्‍स और टेस्ला के चीफ भी हैं। मालूम रहे कि, Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर यानि 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीदा है। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने तूफानी छटनी भी की है। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया।

ट्विटर के सीईओ को सबसे पहले निकाला

मालूम रहे कि, एलन मस्क ने आते ही सबसे पहले ट्विटर कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) को बाहर का रास्ता दिखाया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर