Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 1: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने की दमदार ओपनिंग, इतने करोड़ से खोला खाता
Tu Jhoothi Main Makkar opening collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के साथ निर्देशक लव रंजन एक बार फिर दर्शकों के बीच आए हैं। ‘इंटरनेशन वूमंस डे’ और होली यानी 8 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई रोम-कॉम आई है। जिसका दर्शकों ने पहले ही दिन जोरदार स्वागत किया है। फिल्म ने पहले ही दिन जोरदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है। जानिए फिल्म ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है।
पहले दिन कमाए 14 करोड़
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने पहले दिन बढ़िया कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। आपको बता दें प्री बुकिंग के अनुसार फिल्म के 10-11 करोड़ कमाए जाने की उम्मीद की जा रही थी। इसलिए इस कलेक्शन को बढ़िया माना जा सकता है।
दो दिन की होली ने किया नुकसान
फिल्म को कई राज्यों में होली से मदद मिली है, लेकिन कुछ राज्यों में एक दिन पहले ही होली होने के कारण इसका कारोबार भी ठप हो गया है। फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ नेट की ओर चला गया होता अगर एक ही दिन होली होती। हालांकि इससे शायद ही कोई फर्क पड़ता है क्योंकि अगर दर्शक फिल्म के साथ हैं तो लंबे समय में यह कमी आसानी से पूरी हो जाती है।
Caption source – i tv