परिवहन मंत्री अनिल का ऐलान: विभाग को जल्द मिलेंगी 750 बस, गुरुग्राम को अत्याधुनिक बस अड्डे की सुविधा 

0

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम निवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा (Bus Station) बनाकर दिया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सरकार जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रही हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलेक्ट्रानिक सेंटर शायद यहीं पर बनाया जा सकता है। अनिल विज गुरुग्राम में बस अड्डा का औचक निरीक्षण कर रहे थे।

मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे मिलेनियम सिटी गुरुग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती है, उस सिटी में पहुंचे। लेकिन यहां के बस अड्डा को देखकर काफी निराशा हुई। अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली है और इसको तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Project Report) बनाई जा रही है। जल्द ही नए बस अड्डे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जल्दी ही क्षेत्र के लोगों को अति आधुनिक सुविधाओं के लैस बस अड्डे की सुविधा मिल सके और यात्रियों का सफर आरामदायक बन सके।

अनिल विज ने गुरुग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (Haryana Electricity Transmission Corporation) के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। वहीं उपकरण खरीद की फाइलों की जांच के लिए एसीएस को निर्देश दिए। अनिल विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी अपना कार्य ठीक ठाक करें, लोगों को सुविधाएं मिलें, भ्रष्टाचार न हों, प्रणालीबद्ध कार्य हों, समय पर कार्य हों। विज ने बताया कि पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था। उसकी आज एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *