Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, 3 की मौत, 20 लोग घायल

0

झारखंड में मंगलवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। झारखंड के चक्रधरपुर (Chakradharpur) के पास बाराबाम्बे स्टेशन के निकट हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन पटरी (Train derailed) से उतर गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत टीम चक्रधरपुर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हादसा राजखरसावन और चक्रधरपुर (Chakradharpur) स्टेशन के बीच हुआ।

चक्रधरपुर रेलवे मंडल के डीसीएम ने की हादसे की पुष्टि
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के वरिष्ठ डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी (Senior DCM, Aditya Kumar Chaudhary) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अधिकारी, राहत ट्रेन और जिला प्रशासन द्वारा कई एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी: 
रेलवे ने हादसे के मद्देनजर हेल्पलाइन (Helpline numbers) नंबर जारी किए हैं। यह नंबर इस प्रकार हैं:

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115
  • मुंबई: 022-22694040
  • नागपुर: 7757912790

रेलवे मेडिकल टीम मौके पर पहुंची
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (Howrah Mumbai Mail Express) का हादसा चक्रधरपुर रेलवे मंडल के बाराबाम्बो रेलवे स्टेशन (Barabambo railway station) के पास हुआ। इसमें 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। फिलहाल, इस दुर्घटना में 20 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम (Medical team) की ओर से प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। राहत कार्यों के लिए एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे ने दुर्घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर