
मीडिया कवरेज हेतु निमंत्रण
पत्रकार बन्धुओं एवं भगिनियों नमस्कार जी,
कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटन पर गये निर्दोष हिन्दुओं की जघन्य हत्या के विरोध में आज शुक्रवार 25 अप्रैल शाम को 6.30 बजे वॉइस ऑफ पंजाब बैनर के नीचे जीरकपुर के सभी सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा पटियाला लाइट प्वाइंट के आसपास रोष प्रदर्शन एवं रोष पदयात्रा निकाली जाएगी।
लोकहित सेवा समिति सहित यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली, श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट (रजि.) जीरकपुर, श्री बालाजी मिलन परिवार ट्रस्ट (रजि.) ढकोली, जय माँ चिंतपूर्णी सेवा ट्रस्ट (रजि.), कुलदेवी माता बालासुन्दरी परिवार ट्रस्ट (रजि.), श्री शिव सेवक दिल्ली (रजि.), भंडारा “पोषपतरी” श्री अमरनाथ जी शाखा जीरकपुर- पंचकुला, हिन्द संग्राम परिषद् (रजि.), गौ सेवा समिति जीरकपुर, रघुनन्दन जीव रक्षा दल जीरकपुर, महाराजा अग्रसैन सभा जीरकपुर, श्री गौपाल गौधाम (रजि.) जीरकपुर तथा एनिमल बर्ड केयर फाउंडेशन जीरकपुर सहित अनेक संस्थाओं ने इस रोष प्रदर्शन एवं पदयात्रा में शामिल होने तथा वॉइस ऑफ पंजाब के निर्णय का समर्थन करने का निर्णय लिया है. आप सभी संवाददाता/ प्रेस फोटोग्राफर/ विडिओग्राफर/ कैमरामेन इस रोष प्रदर्शन तथा रोष पदयात्रा की मीडिया कवरेज हेतु आज शाम 6.30 बजे गोल्ड मार्क सोसाइटी नियर जीरकपुर प्रेस क्लब के सामने सादर आमंत्रित हैँ जी. धन्यवाद सहित जी.
निवेदक
वॉइस ऑफ पंजाब
शाखा जीरकपुर