टाइगर श्रॉफ ने डेंगू से ठीक होते ही शेयर की शॉकिंग फोटो, लोग बोले- लड़का पूरा सूख गया
बीमारी के बाद किसी का भी हाल बुरा हो सकता है. फिर पीड़ित चाहें कोई आम आदमी हो या फिर सुपर स्टार ही क्यों न हो. खासतौर से रोग अगर डेंगू मलेरिया जैसा गंभीर हो तो उसका असर भी चेहरे पर नजर आने ही लगता है. डेंगू से पीड़ित टाइगर श्रॉफ का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ. इस गंभीर बीमारी से उभरने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक पिक शेयर की है. इस पिक को देखकर टाइगर श्रॉफ के फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस गंभीर बीमारी के बावजूद उनके सिक्स पेक्स एब्स और तराशा हुआ फीजिक अब भी बरकरार है. जिसे वो अपनी ताजा पिक में फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पिक शेयर की है. इस पिक के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये पिक उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी. इसके बाद उन्होंने स्कूल का इमोजी भी शेयर किया है. इस इमोजी में टाइगर श्रॉफ ब्लू कलर के बॉक्सर में दिख रहे हैं. साथ ही अपनी पूरी अपर बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. जिसमें उनके परफेक्टली फिट सिक्स पैक एब्स, चेस्ट, बाइसेप और आर्म्स साफ दिख रहे हैं.