हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू, अंबाला में भारी ओलावृष्टि, हिसार में भी झमाझम बरस रहे बादल

0

 हरियाणा में आज यानी मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, दूसरी ओर ठंडी हवाओं के कारण ठंड बरकरार रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में आज बारिश ज्यादा असर दिखा सकती है. सुबह 11 बजे से हिसार, झज्जर और अंबाला में भारी बरसात जारी है. अंबाला में भारी ओलावृष्टि से चारों ओर वर्फ सी सफेद चादर बिछी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, जींद, करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली/अचानक तेज हवाएं/ आंधी(50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.

सब्जियों पर बारिश का अटैक: कैथल में लगातार पड़ी धुंध और बीते सप्ताह हुई तेज बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते सब्जियों की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. धुंध और बरसात के बाद आलू, मटर, गोभी और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बरसात के बाद सब्जी उत्पादक किसानों को ज्यादा परेशानी हुई है.

पलवल में सबसे ज्यादा तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान पलवल में दर्ज किया गया. शहर में 2.5 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी के साथ 21.7 तापमान दर्ज किया गया है. जबकि महेंद्रगढ़ में सबसे कम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, सिरसा में 17.7 टेंपरेचर दर्ज किया गया है. वहीं,

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: चंडीगढ़ में सोमवार को दिनभर कहीं धूप खिली रही तो कहीं बादल छाए रहे. वहीं, मंगलवार सुबह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग द्वारा यहां भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. इस दौरान शीतलहर, गरज-चमक के साथ बारिश बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *