राजस्थान के ब्यावर में सीमेंट कारखाने में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत
राजस्थान के ब्यावर में निजी कंपनी के सीमेंट कारखाने में शुक्रवार को हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बॉयलर फटने से गर्म ‘सामग्री’ नीचे मौजूद मजदूरों पर गिर गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अजय कुमार (21), पप्पू कुमार (25) और गोविंद मौर्य (22) के तौर पर हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि अजय और गोविंद शुक्रवार को ही काम पर आए थे जबकि पप्पू करीब एक महीने से काम कर रहा था। पुलिस ने कहा, “मजदूर 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।”
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
