चुनाव में जीत तीन निर्दलीयों ने बीजेपी में शामिल होकर किया पार्टी का अधर्शतक पूरा, टिकट न मिलने पर दो ने की थी BJP से बगावत
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही राज्य में राजनीति में हलचल तेज हो गई है। यहां बीजेपी ने 48 सीटें प्राप्त कर हैट्रिक लगा दी है। सूबे में बहुमत में आई बीजेपी के सरकार बनने से पहले ही सियासी खेला शुरू हो गया है। यहां चुनाव जीते तीनों निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे दिया है। चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर चुके राजेश जून और देवेंद्र कादियान बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजेश जून ने बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से 73191 वोट प्राप्त किए और उन्होंने 41999 वाटों के मार्जन से जीत दर्ज की। वहीं देवेंद्र कादियान ने गन्नौर विधानसभा सीट से 77248 वोट प्राप्त किए और 35209 वाटों के मार्जन से जीत हासिल की। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिदंल ने भाजपा से टिकट न मिलने के बाद हिसार से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और 35209 वोट उनके खाते में आए। सावित्री जिदंल ने यहां 18941 वोटों के मार्जन से जीत अनपे नाम की।
पहले गन्नौर से देवेंद्र कादियान और बहादुरगढ़ से राजेश जून और फिर हिसार से सावित्री जिंदल पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची। जहां उनकी हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली से मुलाकात हुई। इनके समर्थन के बाद अब प्रदेश में भाजपा के पास सरकार के लिए विधायकों की संख्या 51 हो जाएगी। भाजपा ने 48 सीटों पर चुनाव जीता है। कादियान और सावित्री जिंदल ने टिकट न मिलने पर BJP से बगावत की थी। वहीं राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था। सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से BJP के सांसद हैं। हालांकि चुनाव प्रचार से दूरी रखने के बाद मां की जीत पर वह विजयी जुलूस में साथ नजर आए थे। कादियान ने पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को गन्नौर में अपने समर्थकों से मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने कहा कि अधिकतर समर्थकों ने सरकार के साथ जाने की बात कही।