फिरोजपुर में पंजाब रोडवेज बस पर हथियारबंद 3 युवकों ने किया हमला, कंडक्टर को लगी गोली; यात्रियों में मची चीख-पुकार
फिरोजपुर। थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव करिया के पास बस्ती शेखा वाली में उस समय सनसनी फैल गई, जब पंजाब रोडवेज की एक बस पर मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद युवकों ने अचानक हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज की यह बस फिरोजपुर से रोजाना शाम 5:10 बजे श्री गंगानगर के लिए निकलती है। आज जब बस बस्ती शेखा वाली के पास पहुंची, तो तीन अज्ञात नौजवान मोटरसाइकिल पर आए और बस पर दो फायर किए।
फायरिंग में कंडक्टर अमनदीप सिंह, निवासी धर्मकोट, घायल हो गए। गोली उनकी बाईं टांग में लगी। बस में उस समय 25 से 30 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत दूसरी बस में आगे के लिए भेज दिया गया।
घटना के बाद बस को थाना लक्खो के बहराम में ले लाया गया है। वहीं, थाना ममदोट पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हमलावर तीनों युवक अज्ञात बताए जा रहे हैं। ड्राइवर और सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
