पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चौकियों को उड़ाने की धमकी, मिट्टी के बैग लगा बढ़ाई चौकसी; अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

रविवार देर शाम को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर पुलिस की चौकियों को उड़ाने की धमकी के वायरल मैसेज ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। सोमवार को पंजाब की सीमा पर स्थित चौकियों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
यहां पर मिट्टी के कट्टे रखकर पुलिस कर्मचारी नजर रख रहे है ताकि अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो इस पर अंकुश लगा सके। पुलिस के पास जो मैसेज आया है उसका अभी पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों की माने तो एक मैसेज के कारण यह सुरक्षा बढ़ाई गई है।
हरियाणा पुलिस ने ही नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने भी अपनी चौकी में सुरक्षा बढ़ा दी है। फतेहाबाद जिले की बात करें तो जाखल, टोहाना व रतिया क्षेत्र में पंजाब की सीमा लगती है। यहां पर चौकी पर पूरी सुरक्षा बढ़ा दी है। चौकी के बाहर मिट्टी के कट्टे रख दिए है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत आए तो पुलिस कर्मचारी मुकाबला कर सके।
टोहाना शहर से दो किलोमीटर दूर ही पंजाब सीमा शुरू हो जाती है। ऐसे में शहर में बनी चौकी पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है। रतिया में ब्राह्मणवाला चौकी में भी चौकसी बढ़ा दी है।
सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस मान रही है कि चौकसी बढ़ाई है, लेकिन क्या मैसेज वायरल हुआ है इसकी जानकारी अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे है। उधर चौकी के अंदर सीसी कैमरे लगाए गए है ताकि हर नजर रखी जा सके। उधर पुलिस चौकी में पहले तीन से चार कर्मचारी थे जिनकी संख्या 10 तक कर दी है।
सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस मान रही है कि चौकसी बढ़ाई है, लेकिन क्या मैसेज वायरल हुआ है इसकी जानकारी अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे है। उधर चौकी के अंदर सीसी कैमरे लगाए गए है ताकि हर नजर रखी जा सके। उधर पुलिस चौकी में पहले तीन से चार कर्मचारी थे जिनकी संख्या 10 तक कर दी है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now