राजस्थान के कोटा जिले के अनंतपुरा क्षेत्र में स्थित दीप श्री बहुमंजिला इमारत में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 10 वर्षीय वीर शर्मा और उनके 15 वर्षीय बड़े भाई शौर्य शर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर लगी थी, जहां दोनों बच्चे उस वक्त अकेले थे। पुलिस के अनुसार घने धुएं के कारण दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हुई। पड़ोसियों ने जब फ्लैट से धुआं निकलता देखा तो तुरंत मदद के लिए पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
वीर और शौर्य को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फ्लैट का ड्राइंग रूम पूरी तरह जल चुका था और बाकी हिस्सों पर भी आग के निशान दिखाई दे रहे थे। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने भी बिजली की खराबी को इस दुर्घटना का संभावित कारण माना। वीर शर्मा की मां रीता शर्मा एक अभिनेत्री हैं, जबकि उनके पिता जितेंद्र शर्मा कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान में संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। आस-पास के लोग इस बड़े नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। वीर शर्मा बाल कलाकार के रूप में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। उनकी प्रतिभा और मासूमियत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इसके अलावा खबर है कि वीर को आगामी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्हें 2 अक्टूबर 2025 को मुंबई लौटना था ताकि वे इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर सकें।