रोहतक में बत्ती रहेगी गुल: रविवार के दिन लोगों नहीं मिलेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

रोहतक में कल यानी 22 दिसंबर रविवार को 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसे लेकर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आमजन को पहले से इस बारे में बताया जा रहा है ताकि बिजली कट के समय वह ज्यादा परेशान न हो। बिजली कट के दौरान अपनी सुविधा को देखते हुए व्यवस्था कर लें। ताकि उन्हें सर्दियों के मौसम में समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 9 से 12 बजे तक 33 केवी ऑफिसर कॉलोनी पावर हाउस में बिजली नहीं आएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऑफिसर कॉलोनी पावर हाउस में मरम्मत का काम चल रहा है। जिसकी वजह से रोहतक की कई कॉलोनियां जैसे ऑफिसर कॉलोनी, सेक्टर-14, जाट संस्था, देव कॉलोनी, विनय नगर, ओमेक्स सिटी में बिजली की सप्लाई नहीं दी जाएगी। मरम्मत का काम पूरा हो जाने के बाद बिजली की सप्लाई दे दी जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि रोहतक में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिजली आपूर्ति में सुधार करने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए करीब 157 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से काम किया जाएगा। इसके लिए रोहतक में फीडर बढ़ाए जाएंगे, केबल बदली जाएंगी और जिले भर में ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।