मिलिट्री कैंप में चोरी: मेजर का लैपटॉप और मोबाइल ले उड़े चोर, फोन में था सरकारी डाटा; सेना के अधिकारी भी सन्न
पंजाब के लुधियाना के ढोलेवाल स्थित मिलिट्री कैंप के अंदर मेजर रैंक के अधिकारी की सरकारी कोठी में घुस चोर अंदर से लैपटॉप और सरकारी मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा उपकरणों से लैस और 24 घंटे सुरक्षा घेरे में घिरे रहने वाला मिलिट्री एरिया कैंप में चोर कैसे घुस गया। चोर घर से लैपटॉप और सरकारी फोन चुरा गया जिसमें मेजर का सरकारी डाटा था। उसमें कई ऐसी गोपनीय चीजें हैं जिसका किसी भी हालत में सेना खुलासा नहीं करती।
मेजर सचिन शर्मा द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह ढोलेवाल आर्मी कैंप में तैनात हैं और कैंप के अंदर ही उनका आवास है। वह 18 से 21 सितंबर तक छुट्टी पर थे और इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके सरकारी आवास में घुसा और उसने वहां से चोरी कर ली। मेजर सचिन शर्मा के मुताबिक चोर उनके सरकारी घर से लैपटॉप, आर्मी की तरफ से उन्हें मिला सरकारी मोबाइल, रेबन कंपनी की ऐनक और फॉसिल जेन कार्ले कंपनी की घड़ी चोरी करके ले गए। मेजर के लैपटॉप और मोबाइल में कुछ जरूरी दस्तावेज हैं। ढोलेवाल के पास आर्मी कैंप के अंदर बाहरी लोगों की एंट्री ही नहीं होती। ऐसे में आर्मी कैंप के अंदर मेजर के घर में चोरी होना एक बड़ी घटना मानी जा रही है।
सेना के अधिकारियों को शक है कि कैंप के अंदर रहने वाले किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा इस दौरान कैंप में कौन-कौन लोग आए हैं इसलिए गेट पर एंट्री रजिस्टर की भी जांच हो रही है। हालांकि सेना के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उधर, इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई गुरजिंदर सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य थ्योरियों पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
