जल संकट होगा खत्म! अब पानी की समस्या दूर करने के लिए लगाया गया नया मोटर पंप: बिंदोलिया, रिंकू नागरा।

नयागांव के वार्ड-19,वार्ड-20 तथा वार्ड-5 के कुछ भाग में पीने के पानी की समस्या बहुत गहरा गई थी। जिस पर वार्ड 20 के पार्षद विनोद बिंदोलिया,वार्ड -19 की पार्षद बीबी कुलविन्द्र कौर नागरा व उनके समाज सेवक पती जसविन्द्र सिंह रिंकू नागरा के प्रयास से जल विभाग के जेई राजन कुमार को बार-बार आग्रह करके ब्लोस्सम कॉन्वेंट स्कूल के पास ट्यूबवेल में नई मोटर लगाकर पानी की समस्या का समाधान किया गया है। वार्ड 20 के पार्षद विनोद बिंदोलिया,वार्ड -19 की पार्षद बीबी कुलविन्द्र कौर नागरा व उनके समाज सेवक पती जसविन्द्र सिंह रिंकू नागरा ने बताया कि जल संकट को खत्म करने और पानी की समस्या को दूर करने के लिए नई मोटर पंप लगाया गया है। जिससे शिव मंदिर के पीछे गली में वार्ड-5 ,वार्ड-19 तथा वार्ड -20 में जो पानी की समस्या थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों से बात की, जिसके बाद नई मोटर पंप लगाया गया है। यह नई 15000- तथा 33 हार्सपावर मोटर पंप पानी की समस्या को हल करने में मदद करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। इसके लगाने के बाद पार्षदों ने मिठाई भी बांटी इस मोके पर वार्ड 20 के पार्षद विनोद बिंदोलिया,वार्ड -19 की पार्षद बीबी कुलविन्द्र कौर नागरा व उनके समाज सेवक पती जसविन्द्र सिंह रिंकू नागरा सुरेन्द्र जौली,जगमोहन सिंह नेगी,सोनी,महेश सहित नजदीकी वार्ड वासी मौजूद थे।