Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की होड़….पटना जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कूद-कूद कर खिड़की से चढ़ रहे यात्री।
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/2025_2image_16_11_414002141patnajunction-ll-1.jpg)
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बिहार के लगभग सभी स्टेशनों पर उमड़ रही है। वहीं, प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम पटना जंक्शन पर भी दिखा। प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक तिल रखने की जगह नहीं थी। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके। जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह भीड़ ठसाठस थी। स्थिति ऐसी हो गई कि भीड़ ने रिजर्वेशन बोगियों पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी।
बुधवार को भी पटना जंक्शन पूरी पैक रहा। पटना जंक्शन पर आज 12 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ जाने वाली श्रद्धालुओं भीड़ ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के एसी बोगी में जबरन चढ़ने की कोशिश की, जिसके कारण जिन यात्रियों के पास आरक्षण था, वे चढ़ नहीं पाए। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई और आरपीएफ और जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।