चार दिन से लापता व्यक्ति की सेक्टर-78 के जंगल से मिली गली सड़ी लाश

चार दिन से लापता व्यक्ति की सेक्टर-78 के जंगल से मिली गली सड़ी लाश
-पुलिस ने हत्या की जताई अशंका, पेड़ पर लटकी पेंट देखकर परिवार को मिला शव
मोहाली। विशाल शर्मा : गांव मौली वैदवान के लापता व्यक्ति सुरेश पाल की लाश सेक्टर-78 एयरपोर्ट रोड पर स्पोट्र्स स्टेडियम के साथ लगते जंगल से बरामद हुई है। यह व्यक्ति पिछले चार दिन से लापता था और उसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है। सुरेश पाल नाम के इस युवक की लाश जंगल में मिलने के साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उसका बेहरमी से कत्ल करके लाश जंगल में फैंकी गई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी बल व सोहाना थाने के एसएचओ अपनी अपनी टीम लेकर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे लिया और सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिन्होंने मौके से कुछ सैंपल एकत्र किए हैं।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि लापता व्यक्ति सुरेश पाल बीती 11 मई को घर से बिना बताए चला गया था। उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना सोहाना में 13 मई को उसके भाई निर्मल कुमार ने दर्ज करवाई थी। जानकारी सांझा करते हुए मृतक के परिवारिक मैंबरों ने कहा कि बीते रविवार से उनका भाई सुरेश पाल गायब था। थाना सोहाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज जब वह उसको ढंूढते हुए जंगल के पास पहुंचे तो पेड़ पर पेंट लटकी मिली, जब जंगल के अंदर जाकर देखा तो अंदर गली सड़ी लाश पड़ी थी। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को काबू कर लिया जाएगा।