‘जिन लोगों से प्यार करता हूं…’, Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor का बड़ा बयान

0

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में निभाए गए अपने विलेन के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके किरदार ने दर्शकों का दिल जीता और एक बार फिर उनके करियर में बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया है। हालांकि जहां एक तरफ अर्जुन कपूर के प्रोफेशनल करियर में बड़ा उछाल आया है वहीं दूसरी तरफ उनके ब्रेकअप के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। इसी बीच अब अर्जुन ने इंटरव्यू में अपने सबसे बड़े डर पर खुलासा किया है। क्या कुछ कहा है अर्जुन ने चलिए आपको बताते हैं।

अर्जुन कपूर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ अपने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी चिंता ये है कि मैं किसी अपने को खो ना दूं। हालांकि मैं काफी आत्मविश्वासी और मजबूत दिखाई देता हूं, लेकिन इस डर से मुझे हमेशा परेशानी होती है कि मैं जिन लोगों से प्यार करता हूं, उन्हें खो ना दूं।’ अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई अहम लोगों को खो दिया है और यही वजह है कि अब वो इस दर्द से और भी ज्यादा घबराए हुए हैं। उनके और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप का खत्म होना भी उनके लिए काफी मुश्किल रहा है, जो कि उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था।

अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘मैंने 12 साल इस इंडस्ट्री में बिताए हैं और इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है। ये एक लंबा सफर रहा है, जिसमें कभी सफलता मिली तो कभी नाकामयाबी मिली है, लेकिन मैंने हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखा है।’ अर्जुन ने बताया कि समय के साथ वो एक अभिनेता के तौर पर विकसित हुए हैं और अब वो अपनी गल्तियों से भी सीखते हैं। उनके लिए एक अभिनेता का सबसे जरूरी गुण उसकी क्षमता है कि वो अपनी भूमिका में नयापन और सच्चाई ला सके।

अर्जुन ने अपने शुरुआती दिनों की भी चर्चा की और बताया कि अब वो पहले जैसा इमोशनल नहीं रहते। अर्जुन ने कहा, ‘मैं अब थोड़ा और डिटैच्ड हो गया हूं। पहले की तरह उतना इमोशनल नहीं रहता। अब समझता हूं कि जीवन में संतुलन रखना कितना जरूरी है।’ अर्जुन ने माना कि पहले वो काम में ही खो जाते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने मानसिक और शारीरिक हेल्थ की अहमियत समझी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *