पत्रकार पर पिस्टल तानकर लूटपाट, नकदी 2 लाख छीनकर भागे बदमाश

बिहार। सीतामढ़ी शहर स्थित बैंक ऑफ बडौदा की मुख्य शाखा से अपने घर लौट रहे शख्स के साथ लूट की वारदात सामने आई है. पीड़ित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सह सीएसपी संचालक है जिनसे अपराधियों ने दो लाख बीस हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रीगा थाना के मेंहदीनगर के समीप पत्रकार को रोककर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर सीतामढ़ी के सदर डीएसपी और स्थानीय रोग थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है .पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि बैंक से किसी का पीछा करते हुए लूट की ये कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते हैं. एक दिन पहले ही दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में इसी तरह की लेकिन काफी बड़ी लूट सामने आई थी. यहां एक हवाला व्यापारी से करीब 80 लाख रुपए की लूट की गई. यह लूट बीच बाजार में सैंकड़ों लोगों के सामने की गई.व्यापारी को लूटने के लिए बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गया. हालांकि अभी 80 लाख रुपये लूटे जाने की पुष्टी नहीं हो पाई है. घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की बताई जा रही है. इस लूट का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.