इंस्टाग्राम पर पत्नी का मैसेज देख हिल गया पति, फिर थाने पहुंचा मामला; सच्चाई जान पुलिस ने पकड़ा माथा

गुरुग्राम। सोहना में रहने वाले पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने पर पत्नी ने अपने पति को ही इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दे दी। साथ ही यह जताती रही कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किसी ने उसके नाम से फर्जी आईडी बना ली है।
बार-बार मैसेज आने पर पति और पत्नी दोनों साइबर थाने पहुंचे। पत्नी ने फर्जी आईडी बनाए जाने की शिकायत दी। पुलिस ने जांच की तो महिला का झूठ पकड़ा गया। साइबर पुलिस ने बुधवार को आरोपित महिला को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
साइबर थाना दक्षिण पुलिस ने बताया कि सोहना के क्यू द कोटार्ड सोसायटी में रहने वाले पवन त्रिपाठी और उसकी पत्नी प्रिया मिश्रा बीते दिनों थाने पहुंचे। पवन ने कहा कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर कोई बार-बार उन्हें जान से मारने के मैसेज भेज रहा है।
यह आईडी पत्नी प्रिया के नाम से थी। पत्नी ने लिखित शिकायत दी कि उसकी आईडी को किसी ने हैक कर लिया और धमकी भरे मैसेज भेजे। साइबर पुलिस ने पति और पत्नी दोनों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू की।
महिला का फोन लेकर जब जांच की गई तो पता चला कि वह खुद ही पति को मैसेज भेज रही थी। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका व उसके पति का आपस में मनमुटाव हो गया था। इसके चलते इसने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर अपने पति को जान से मारने के मैसेज भेजे थे।