वक्फ मसले की आंच अब संसद तक पहुँची, कल क्या होगा?

0

आखिर इस विधेयक के जरिये केंद्र की चुनावी हसरत पूरी हो पायेगी या नहीं इस मसले पर जनता दल ( एस) का क्या स्टैंड रहेगा जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान ने कई कयासों को पैदा कर दिया है उन्होंने आगे यह भी बताया कि जब केंद्र की सरकार बुद्धवार को लोक सभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को रखेगी और इस पर उनकी पार्टी का क्या स्टैंड रहता है तभी वो कुछ बताने की स्थिति में होंगे . एनडीए के सभी दल इस मसले पर एकजुट हैं और विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले , या फिर कुछ भी आरोप लगा ले इसके चलते एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला : कुशवाहा

ऐसे समय में जब देश के अन्दर वक्फ मसले पर पक्ष और विपक्ष के बीच आर -पार की स्थिति बनी हुई है . वहीं , धार्मिक मसला होने के कारण तमाम दल इसे भुनाने में जुटे हैं . वे न केवल तरह –तरह की बयानबाजी कर रहे हैं बल्कि वे एक तरह से जनता को गुमराह करने में भी लगे हैं . वहीं , इस बात की प्रबल संभावना है कि कल इस बिल को लोक –सभा में अंततोगत्वा पारित कराने के लिए सदन के पटल पर रखी जा सकती है तो एक सियासी भूचाल की आहट सदन में गूंजने और उस गूँज को आकार देने की बात तमाम राजनीतिक विशारदों द्वारा कही भी जा रही है . सालों से देश के उच्चतम सदनों की परिधि लांघने में असफल रहे इस विधेयक को केंद्र की एंडीए सरकार के एक घटक जनता दल ( संयुक्त) का समर्थन मिलने से इसे लोक सभा से पारित कराने में कोई कसर बचा नहीं रहना तो तय है ही . पर इस मसले पर उक्त दल का क्या स्टैंड रहेगा जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान ने कई कयासों को पैदा कर दिया है .

जब कुशवाहा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें इस बिल के बारे में कोई जानकारी है तो उन्होंने मसले से लगभग पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसे में जब यह अहम् विधेयक संसद में बुद्धवार को रखने की बात राजनीतिक हलकों में कही जा रही है उन्हें इसे लेकर कुछ भी अता-पता नहीं है . उन्होंने आगे यह भी बताया कि जब केंद्र की सरकार बुद्धवार को लोक सभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को रखेगी और इस पर उनकी पार्टी का क्या स्टैंड रहता है तभी वो कुछ बताने की स्थिति में होंगे . इसमें क्या जोड़ा गया और क्या हटाया गया उस बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद उनकी पार्टी इस मसले पर अपनी राय रखेगी . उन्होंने यह कहकर सारी अटकलों को विराम दे दिया जब उन्होंने यह कहा कि एनडीए के सभी दल इस मसले पर एकजुट हैं और विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले , या फिर कुछ भी आरोप लगा ले इसके चलते एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है और न ही इसके चलते एनडीए में कोई बिखराव आने वाला है . हम एक हैं और हम एक ही रहेंगे . यह कहकर कुशवाहा ने सारी अटकलों को विराम दे दिया .

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *