गली क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन 16 रोमांचक मुकाबले खेले गए। सतलुज स्कूल के सुरेंद्र ने जमाया शानदार शतक।
गली क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन 16 रोमांचक मुकाबले खेले गए। सतलुज स्कूल के सुरेंद्र ने जमाया शानदार शतक।
दिनांक : 09.11.2025 (रविवार)
आज रविवार को प्रथम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जिला पंचकूला गली क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पंचकूला के 3 विभिन्न ग्राउंडों पर कुल 16 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी द्वारा यह प्रथम गली क्रिकेट टूर्नामेंट 6 से 11 नवंबर तक कराया जा रहा है। प्रथम गली क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 116 टीमें भाग ले रही हैं। आज चौथे दिन तीन ग्राउंडों पर शानदार क्रिकेट देखने को मिला। सोसाइटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 11 नवम्बर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय राज्यपाल, हरियाणा, प्रो. असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा विजेता टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नगद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे। विजेता टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार व अटल ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नगद 51000/- रूपये व अश्वनी गुप्ता ट्राफी प्रदान करेंगे। इसके अलाव र्स्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, र्स्वश्रेष्ठ गेंदबाज, र्स्वश्रेष्ठ आलराउंडर, र्स्वश्रेष्ठ कैचर, र्स्वश्रेष्ठ फिल्डर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट को रूपये 5100/- का विशेष नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
✅ आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम
हंस राज पब्लिक स्कूल ग्राउंड, सेक्टर-6, पंचकूला
1. सतलुज पब्लिक स्कूल ने हंसराज पब्लिक स्कूल को 120 रनों के भारी अंतर से हराया। सतलुज के सुरेंद्र ने 31 गेंद में 111 रन बनाकर शानदार सेंचुरी बनाई और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।
2. डीसी मॉडल स्कूल की टीम ने अमरावती विद्यालय को 33 रनों से हराया। आरव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
3. सरकारी स्कूल सेक्टर 19 में सरकारी स्कूल कालका को 30 रनों से हराया। सूरज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
4. सरकारी स्कूल सेक्टर 12 की टीम ने सरकारी स्कूल सेक्टर 6 की टीम को पांच वीकटो से हराया। सेक्टर 12 के आदि को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
5. हरिपुर 403 टीम ने हरिपुर 411 टीम को 85 रनों से करारी हार दी। हरिपुरा 403 के कुलदीप शर्मा ने 33 बालों पर शानदार 83 बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
6. बरवाला ए टीम ने बरेली की टीम को 28 रनों से हराया। बरवाला से 92 रन बनाकर दीपक राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
___________________________
सेंट सोल्डर स्कूल से. 16 ग्राउंड, पंचकूला
1. यहां पहले मैच में समलेहडी गांव की टीम ने पारवाला की टीम को चार विकटो से हराया। गौरव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
2. गांव कुंडी ने गांव टंडारडु रुको 19 रनों से हराया। केशव कुमार प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।
3. नाडा की टीम ने मानक टाबरा की टीम को 8 विकटो से हराया। मोनू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
4. गांव बिल्ला की टीम ने गांव भूड की टीम को 52 रनों से पराजित किया। बिल्ला के गुलशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
________________________________________
खटौली ग्राउंड
1. यहां पहले मैच में सेक्टर 1 पंचकूला की टीम ने आशियाना की टीम को 29 रनों से हराया। विकास को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
2. बटवाल की टीम ने रायपुर रानी की टीम को दो विकटो से हराया। बटवाल के राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
3. गांव भरौली की टीम ने गांव ककराली की टीम को 70 रनों से हराया। भरौली के दीप गुर्जर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
4. गांव फतेहपुर की टीम ने दबकौरी टीम को 9 विकेटों से हराया।
5. गांव रामगढ़ की टीम ने महेशपुर की टीम को दो विकटन से हराया। अजय कुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
