खाना खा रहा था परिवार… तभी काली स्कॉर्पियों में आए बदमाश और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत

0
हरियाणा के करनाल के अंतर्गत मानपुरा गांव में एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। फायरिंग में घर में मौजूद दंपती और बेटे को गोलियां लगी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घर पर हमले के इस मामले ने सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हमले की वजह के पीछे  पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बदमाशों के हमले से 60 वर्षीय सुमित्रा की मौत हो गई, जबकि 60 वर्षीय दलवीर और 25 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लेकिन महिला की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे और घर में घुसकर तुरंत अंधाधुंध कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना के बाद पूरे गांव ने दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब नौ बजे की है। परिवार के तीनों सदस्य खाना खा रहे थे कि अचानक से बदमाश घर में घुसे और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ये कहते थाना प्रभारी मुनक थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन, दलवीर व दलवीर की पत्नी सुमित्रा को गोली लगी है। 

तीनों को इलाज के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *