हरियाणा के रोहतक में शादी में गया था बैंक मैनेजर का पूरा परिवार, घर लौटे तो उड़ गया होश; बुलानी पड़ गई पुलिस

0
हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक जिले में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रोहतक के सेक्टर-28 ओमेक्स सिटी में तीसरी मंजिल पर मकान नंबर 272 में ग्रामीण बैंक के मैनेजर मनीष सिहाग के मकान का ताला तोड़कर चोर 22 हजार रुपये, सोने चांदी के गहने और कीमती घड़ी व चश्मा चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों की सारी गतिविधियां मकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपनी पहचान बचाने के लिए चोरों ने हेलमेट पहनकर मास्क लगाए हुए थे।
अर्बन आइएमटी थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है।
बता दें कि रोहतक (Rohtak News) के सेक्टर-28 ओमेक्स सिटी में तीसरी मंजिल पर मकान नंबर 272 में रहने वाले मनीष सिहाग ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होन के लिए अपने परिवार के साथ गया था।
20 मार्च को उनके पास दोपहर को तीन बजे पड़ोसी मनोज अरोड़ा का फोन आया कि आपके मकान के मुख्यद्वार के दोनों दरवाजे व उनके ताले टूटे हुए है।
मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने फोन में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी दो युवक हेलमेट व मास्क लगाकर आए। युवकों ने अपने साथ में एक काले रंग का बैग लिया हुआ था। 

जिसमें लाक तोड़ने के औजार थे। आरोपितों ने चार से पांच मिनट में पेचकस समेत अन्य हथियारों की मदद से मकान के दरवाजे का लाक तोड़ लिया। इसके बाद मकान से 22750 रुपये, सोने की एक अंगूठी, एक सोने की चेन, तीन चांदी के सिक्के, चश्में समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर