CET परीक्षा देने आ रही महिला परीक्षार्थी की कार NH-334B पलटी, एक मासूम समेत चार घायल
सीईटी देने आ रही एक महिला परिवार सहित सड़क हादसे का शिकार हो ग। खरखौदा से सोनीपत के बीच ड्रेन नंबर आठ के पास हुए सड़क हादसे में खुद परीक्षार्थी अंजना, उसकी बेटी याश्विन व देवर सिद्धार्थ घायल हो गए।
वहीं पति प्रदीप को भी हल्की चोट आई है। घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंजना रेवाड़ी के गांव बडावास की रहने वाली है, जोकि अपनी बेटी आश्विन, पति प्रदीप व देवर सिद्धार्थ के साथ गांव से सोनीपत सीईटी देने के लिए आ रही थी। खरखौदा से सोनीपत मार्ग पर ड्रेन नंबर आठ के पास उनकी आई-10 कार के आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक से ब्रेक लगा दिए जाने से कार चला रहे प्रदीप ने कट मारा तो कार का संतुलन बिगड़ गया।
कार साइड में लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अंजना, याश्विन व सिद्धार्थ को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
