‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की महिला कंटेस्टेंट के टैलेंट पर भड़क उठे दर्शक, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल

0

इस वक्त सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें एक महिला कंटेस्टेंट अपना कॉस्ट्यूम  कटा रही थी। यह वीडियो देखकर दर्शक काफी भड़क उठे और उस महिला को काफी ट्रोल करने लगे। बता दें कि इस कंटेस्टेंट का नाम प्रियंका हलदर है जो अपने दोस्त मोहम्मद आदिल के साथ शो में पहुंची। अपना टैलेंट दिखाने के बाद जब जज ने सवाल-जवाब किए तो प्रियंका का जवाब सबको हैरान करने वाला था। इस शो के जज पैनल में समय रैना के साथ कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ शामिल हुए थे।

फेमस यूट्यूबर समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट एक ऐसा शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने से पहले खुद को 10 में से स्कोर देना होगा। टैलेंट दिखाने के बाद जजों का एवरेज स्कोर कंटेस्टेंट्स के स्कोर से मैच करते हैं तो वो शो जीत जाएगा और उस दिन को शो टिकट सेल्स का सारा पैसा उन्हें मिल जाएगा। इसी शो में तमाम कंटेस्टेंट्स के साथ पहुंचीं प्रियंका हलदर के टैलेंट ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा के रखा हुआ है। प्रियंका हलदर एक शादीशुदा महिला है जिसका 15 साल का एक बच्चा भी है। वह अपने दोस्त कॉस्ट्यूम कटर मोहम्मद आदिल के साथ शो में एंट्री ली। इस दौरान उनके दोस्त ने प्रियंका की ड्रेस की उन जगहों से काटा जिसे देख जज भी हैरान थे।

एक मिनट से ज़्यादा समय तक चले अपने एक्ट के दौरान प्रियंका लाल रंग के बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी रहीं और देखते ही देखते उनके दोस्त आदिल मोहम्मद ने उसे कट-आउट में बदल दिया था। कुछ जज इम्प्रेस भी दिखे और कुछ ने इस कला पर कुछ तंज भी कसे। खैर, जज ने मोहम्मद आदिल से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर भी सवाल किया, जिसके बाद उन्होंने बताया कि लड़कियां उनकी लाइफ में आती हैं लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं बन पातीं। इसपर जजों ने मजाक में ये भी कहा कि वे कपड़े काटने का टैलेंट देखकर भाग जाती होगीं। इसके बाद जज ने उन्हें सलाह भी दे डाली कि आप दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड क्यों नहीं बन जाते? इसपर आदिल ने कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं।

हैरान करने वाली बात तब सामने आई है जब प्रियंका ने अपनी बात जजों को बताई, जिसे सारे सुनने वाले हैरान रह गए। प्रियंका ने बताया कि वो शादीशुदा हैं और 15 साल के बच्चे की मां भी हैं। उनकी बात सुनकर सारे जज चीख पड़े और हैरान रह गए। इसके बाद रैना ने कहा कि हर पति को पसंद नहीं होता है कि उनकी पत्नी को कोई और छुए। जिसपर प्रियंका का काफी हैरान करने वाला रिप्लाई आता है कि उनके पति को कुछ नहीं पता है कि वह इस शो में आ रखी है। प्रियंका के इस रिप्लाई से लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट की जमकर आलोचना की है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *