‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है’: सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

सुपरस्टार सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं। ईद 2025 पर भाईजान के फैंस का मजा दोगुना होने वाला है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने पहली बार अपनी सुरक्षा को लेकर बात की है। उनका कहना है कि उन्हें भगवान ने जितनी उम्र से नवाजा है वो उतना ही जिएंगे।
क्या बोले ‘सिकदंर’ सलमान?
कुछ दिनों पहले फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने मुंबई में चुनिंदा मीडिया से खुलकर बातचीत की थी। इस दौरान जब उनसे पूछ गया कि ‘लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बीच उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है?’, इसपर एक्टर ने जवाब दिया- “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है, बस इतना है।”
बता दें, पिछले साल सलमान खान को लॉरेंस गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं। उनके घर के बाहर हवाई फायरिंग हुई थी जो कुख्यात गैंग के गुर्गों ने की थी। वहीं अक्टूबर 2024 में सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था, जो हमला कथित तौर पर बिश्नोई गिरोह द्वारा किया गया था।
इसके अलावा पिछले साल सलमान खान के पिता सलीम खान को भी मॉर्निंग वॉक के दौरान बिश्नोई गैंग द्वारा धमकियां मिली चुकी हैं। बिश्नोई द्वारा अभिनेता को कई बार धमकी भरे ई-मेल और लेटर भी भेजे गए। 14 अप्रैल 2024 को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर की बालकनी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हवाई फायरिंग की थी। इस मामले में जो आरोपी गिरफ्तार हुए वे बिश्नोई गैंग के गुर्गे थे।
इस हमले के बाद से ही सलमान खान और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से ही सलमान को मुंबई पुलिस द्वारा Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। वहीं, सलीम खान का कहना है कि ये पूरा मामला मनी एक्सटॉर्शन का है। गैंगस्टर बिश्नोई केवल पैसों की डिमांड की वजह से उन्हें डरा धमका रहा है।