धमकी देकर मांगे 5 लाख रुपये, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

गुरुग्राम। गुरुग्राम में नाहरपुर रूपा क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति को फोन पर धमकी देकर पांच लाख रुपये मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान कैथल के डयोढ़ खेड़ी गांव के पंकज के रूप में की गई।
बीते दिनों एक व्यक्ति ने नाहरपुर रूपा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात नंबर से किसी ने उसे फोन किया और धमकी देकर पांच लाख्पा रुपये मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। केस दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता जिस सोसाइटी में रहता है, उस सोसायटी में आरोपित लाइफगार्ड की नौकरी करता है। अपनी ड्यूटी के दौरान वह फोन का इस्तेमाल कर रहा था तो व्यक्ति ने आरोपी से मोबाइल फोन ले लिया था।
वहीं, अगले दिन जब आरोपी ने माफी मांगी तो फोन वापस दे दिया गया। इसी रंजिश में 27 जुलाई को आरोपी ने शराब के नशे में व्यक्ति को फोन कर धमकी दी और रुपये मांगे।