अमरनाथ य़ात्रा से पहले पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 3-4 टूरिस्ट के घायल होने की खबर, सर्च अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों की फायरिंग में 3-4 टूरिस्ट के घायल होने की खबर है। घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आईजीपी ने भी हमले में 3-4 पर्यटकों के घायल होने की पुष्टि की है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों में तेजी आई है और आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां पूरे भारत से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। ये जगह अब तक आतंकी हमलों से अछूती रही है, लेकिन इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बना लिया। इससे पता चलता है कि आतंकी कश्मीर घाटी से बाहर के इलाकों में भी खौफ पैदा करने लगे हैं। पिछले साल जम्मू के कठुआ में भी बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकी अब लगातार जम्मू इलाके को निशाना बना रहे हैं।
आतंकियों की ओर से पर्यटकों को ऐसे वक्त पर निशाना बनाया गया है जब अमरनाथ यात्रा भी नजदीक है। बता दें कि इस साल 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। पहलगाम और बालटाल के रास्ते से अमरनाथ यात्रा संपन्न होती है। इससे पहले इस आतंकी हमले से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब सुरक्षाकर्मियों के सामने आतंकियों से निपटने की बड़ी चुनौती है ताकि अमरनाथ यात्रा सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।