मोगा में चोरों का आतंक, रात के अंधेरे में पांच दुकानों के शटर तोड़े; नकदी और सामान लूट ले गए बदमाश, वारदात को अंजाम देने कार में आए थे।

मोगा में चोरों ने एक रात में पांच दुकानों को निशाना बनाया। शातिरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों के शटर तोड़े और अंदर रखा कैश और सामान चुरा ले गए। आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पंजाब के मोगा शहर में शुक्रवार की अल सुबह 3 बजे के करीब चोरों के एक गिरोह ने खूब आतंक मचाया। वरना कार सवार 5-6 लुटेरों ने मोगा के अमृतसर रोड और जीरा रोड पर स्थित पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया। लुटेरों ने बेखौफ होकर दुकानों के शटर तोड़े और अंदर घुसकर नगदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुकानदार पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदारों ने बताया कि करीब सुबह 3 बजे के आसपास एक वरना कार में आए 5-6 युवक उनकी दुकानों के शटर तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने दुकानों में रखे कैश बॉक्स से नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। एक दुकानदार ने बताया कि उनके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए। पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में स्पष्ट तौर पर लुटेरों की हरकतें दिखाई दे रही हैं। पुलिस को सूचना दे दिया गया पुलिस जांच कर रही है।