चंडीगढ़ में स्नैचरों-लुटेरों का आतंक, 24 घंटे में चार वारदातों से उठे पुलिस की गश्त पर सवाल

0

चंडीगढ़। शहर में लुटेरों और स्नैचरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 24 घंटे में स्नैचिंग और लूट की चार वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौली जागरां क्षेत्र के विकास नगर बस स्टाप व हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर एक-एक और सेक्टर-38 में दो वारदात हुई।

स्लम बस्ती के साथ लगते क्षेत्रों में संभलकर निकलें। यहां शाम होते ही स्नैचर्स और लुटेरे सक्रिय हो जाते हैं। सुबह तक इसी ताक में रहते हैं कि किसे अपना निशाना बनाए। यह बात पुलिस को भी पता है। गश्त के दावे भी किए जाते हैं, लेकिन स्नैचरों और लुटेरों को रोकने में नाकामयाब है। पढ़ें ये चार वारदातें जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं।

पहली वारदात : रविवार शाम मौलीजागरां क्षेत्र के विकास नगर बस स्टाप पर अंजाम दिया गया। सब्जी विक्रेता 55 वर्षीय शिव शंकर बस पकड़ने के लिए खड़े थे, तभी दो युवक उनसे बातचीत करने लगे। अचानक एक युवक ने उनके गले में बाजू डालकर दबोच लिया और दूसरा युवक उनकी जेब से 12 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी वारदात : यूपी के बदायूं निवासी रामकृष्ण तड़के करीब 3:30 बजे हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर खड़े थे। 2-3 युवक बाइक पर आए और रामकृष्ण का रीयलमी 14 प्रो मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। उन्होंने इसकी सूचना राहगीर की सहायता से पुलिस को दी, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।

तीसरी वारदात : सेक्टर-38 निवासी सरला सोमवार सुबह सैर कर रही थीं। बाइक सवार दो युवक उनके गले से सोने की चेन झपकर फरार हो गए। महिला ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। महिला बाइक का नंबर नोट नहीं कर सकी।

तीसरी वारदात : इसके कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 25/38 की विभाजित सड़क पर भी स्नैचरों ने वारदात कर दी है। सेक्टर-38 निवासी किरण ड्यूटी पर जा रही थीं कि अचानक पीछे से आए बाइक सवारों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और धनास की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना प्रभारी रामदयाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सरला और किरण दोनों के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ कि स्नैचिंग में इस्तेमाल बाइक नवांशहर से चोरी की गई थी। साथ ही, यही स्नैचर सेक्टर-11 थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। दोनों ही वारदात में अंजाम देते हुए स्नैचर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *