करनाल में पिटबुल का आतंक, बच्चों समेत चार को काटा; एक के गुप्तांग पर किया हमला

नीलोखेड़ी के वार्ड नंबर आठ में एक पिटबुल कुत्ते ने नौ साल के बच्चे सहित चार लोगों को काट लिया। इनमें 12 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की टांग और सिर को नोच दिया, वहीं एक व्यक्ति के गुप्तांग पर भी कुत्ते ने काट लिया।
बच्चे को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पिटबुल के मालिक राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नीलोखेड़ी वार्ड नंबर आठ निवासी साजन ने बताया कि उनकी गली में राजू के पास पिटबुल कुत्ता है।
वह अक्सर उसे खुला छोड़ देता है। मंगलवार की शाम उसका 12 वर्षीय बेटा अनमोल गली से गुजर रहा था, तभी पिटबुल ने हमला कर उसकी टांग पर काट लिया। बेटे के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद कुत्ते ने दोबारा उसके बेटे पर हमला कर उसके सिर को भी नोच दिया।
लोगों के ईंट-पत्थर मारने पर कुत्ता भाग गया। घायलावस्था में बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी बीच कुत्ता दोबारा गली में आ गया और एक नौ वर्षीय बच्चे पर हमला बोल दिया। इसके बाद 17 वर्षीय कृष्ण ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो कुत्ते ने उसे भी काट लिया।
इसी दौरान बाइक पर सवार 30 वर्षीय श्रवण भी आ गया। उसने जब बाइक रोकी तो कुत्ते ने उस पर भी झपट्टा मारा तो वह डरकर बाइक से नीचे गिर गया। कुत्ते ने उसके गुप्तांग को नोच दिया। लोगों ने कुत्ते को डंडे मारकर भगाया।
मामले में नीलोखेड़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि घायल बच्चे के पिता की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पिटबुल द्वारा बच्चों सहित चार लोगों पर हमला करने के बाद पूरा मोहल्ला सहमा है। उन्हें गली में निकलते भी डर लगने लगा है।