लुधियाना के मशहूर कारोबारी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, 10 नकाबपोशों ने मचाया आतंक
लुधियाना शहर में बीती रात मशहूर कारोबारी के घर पर फायरिंग की वारदात सामने आई है। बता दें कि शाही मोहल्ला इलाके में एक टूर एंड ट्रैवल कारोबारी के घर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। करीब 10 नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और गोलियों के साथ-साथ ईंट-पत्थर भी फेंके, जिससे पूरे रिहायशी इलाके में दहशत फैल गई।
हमलावरों ने घर के बाहर खड़े होकर कम से कम 7 राउंड फायरिंग की। कई गोलियां सीधे मेन गेट में जा लगीं, जबकि दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट गए। आंगन में गोलियों के टुकड़े बिखरे मिले। अचानक हुई इस वारदात से परिवार के सदस्य दहशत में आ गए।
पीड़ित कारोबारी दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना देर रात करीब 1:15 बजे हुई। उन्होंने कहा, “मैंने सड़क की तरफ से लगातार गोलियों की तेज आवाज़ सुनी। जब बाहर निकलकर देखा तो मेन गेट पर गोलियों के निशान थे और घर के अंदर काफी नुकसान हो चुका था।”
पड़ोसियों के मुताबिक, उन्होंने घर के बाहर करीब 10 नकाबपोश युवकों को देखा, जो पहले पत्थर और ईंटें फेंक रहे थे और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि पूरी गली में कोई भी CCTV कैमरा नहीं लगा हुआ है, जिसकी वजह से आरोपियों की पहचान में पुलिस को मुश्किल हो सकती है। हालांकि आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दीपक कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है और न ही उन्हें कभी धमकी या फिरौती की कॉल मिली है। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई कि यह हमला गलत पहचान की वजह से भी हो सकता है।
थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गोलियों के खोल व अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद परिवार दहशत में है और आगे किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
