स्कूलों के शिक्षा के तरीके देखने पहुंची तेलंगाना की टीम

0

स्कूलों के शिक्षा के तरीके देखने पहुंची तेलंगाना की टीम

मोहाली। समग्र शिक्षा अभियान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) के वरिष्ठ अधिकारियों के नौ सदस्यीय की टीम ने पंजाब राज्य का अध्ययन दौरा किया।

एससीईआरटी पंजाब की निदेशक अमनिंदर कौर बराड़ ने दौरे की शुरुआत रायपुर कलां स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल से करवाई जहाँ तेलंगाना टीम का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य, प्री-प्राइमरी शिक्षकों से संवाद किया और विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कक्षाओं का अवलोकन किया। इसके बाद दल फेज़-7 सरकारी स्कूल का भी दौरा किया। तेलंगाना टीम ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए उपलब्ध संसाधनों और सीखने के वातावरण की विशेष सराहना की। शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पण और उत्साह की भी खुलकर प्रशंसा की गई। इसके बाद टीम ने गांव दांऊ एक आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए केंद्र में चलाई जा रही बुनियादी सेवाओं, प्रारंभिक देखभाल गतिविधियों और समुदायिक सहभागिता पर आधारित रणनीतियों का अवलोकन किया।शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा ने कहा कि यह दौरा आपसी सीख, श्रेष्ठ प्रथाओं के आदान-प्रदान और प्रारंभिक बचपन देखभाल, बुनियादी शिक्षा और स्कूली शिक्षा के क्षेत्रों में अंतरराज्यीय सहयोग को गहराई प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *