Telangana के राज्यपाल पद से तमिलिसै सौंदरराजन ने इस्तीफा दिया, पुडुचेरी के LG का पद भी छोड़ा, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पुडुचेरी के LG का पद भी छोड़ दिया है। बता दें कि पीएम मोदी इस समय तेलंगाना में हैं। उन्होंने नारी शक्ति को लेकर भाषण भी दिया है। इसी बीच तेलंगाना के राज्यपाल के इस्तीफे की खबर सामने आई।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमिलिसै सौंदरराजन बीजेपी के टिकट से तमिलनाडु से चुनाव लड़ सकती हैं। वह साल 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन वह हार गई थीं। वह 2009 में भी चेन्नई उत्तर से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन यहां भी उन्हें डीएमके के टीकेएस एलंगोवन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट पोलिटिकल न्यूज़ पढ़ने के लिए आज ही हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/JGOZqa9loOOL9YhTgKGpvp