तीन महीने से मां के कंकाल की कर रहा था पूजा, खिलाता था खाना… गुवाहाटी की ये कहानी हिलाकर रख देगी दिमाग

0

असम के गुवाहाटी में एक हैरान परेशान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. यहां पिछले तीन महीने से एक शख्स अपनी मां के कंकाल के साथ रह रहा था. वो रोज उस कंकाल को अपने हाथ से खाना खिलाने की भी कोशिश करता था. हैरत की बात ये थी कि शख्स ने इतने समय से खुद को भी कमरे में बंद कर रखा था. वो न तो बाहर जाता और न ही किसी को अपने घर में आने देता. किसी को भी इसकी भनक तक नहीं थी कि इस घर में क्या हो रहा है.

लाश सड़कर कंकाल बन चुकी थी. उससे बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने शख्स से बात करने का सोचा. उन्हें शख्स की मां भी कई दिन से दिखाई नहीं दी थी. इसलिए मन में शक पैदा हुआ. कुछ पड़ोसी साथ में मिलकर उसके घर पहुंचे. पूछा कि तुम्हारी मां कहां है. शख्स ने एकदम से कहा- वो तो मर गईं. यह सुनते ही पड़ोसियों के होश उड़ गए. उन्होंने पूछा कि तुमने किसी को बताया क्यों नहीं? लाश का अंतिम संस्कार कब किया? युवक ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और दरवाजा बंद करके अंदर चला गया.

पड़ोसियों ने फिर खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. वो शख्स एक कंकाल को खाना खिलाने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शख्स के घर की तलाशी ली तो उन्हें वो कंकाल दिखा. पता चला ये कंकाल युवक की मां का है. पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है. उसने ऐसा क्यों किया ये तो बाद में ही साफ हो पाएगा. फिलहाल युवक का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही मृतक महिला के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी गई है. मामले में जांच जारी है.

यह घटना गुवाहाटी के रॉबिन्सन स्ट्रीट की है. पूर्णिमा देवी नाम की महिला यहां अपने 40 वर्षीय बेटे जयदीप देव के साथ रहती थी. पति की मौत के बाद पेंशन से ही घर का गुजारा चल रहा था. मां-बेटा किसी से भी बातचीत नहीं करते थे. दोनों बस अपने आप में ही रहते थे. कुछ दिन से वो महिला नजर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ. साथ ही महिला के घर से बदबू भी आ रही थी. इसके बाद जब पड़ोसियों ने जयदीप से उसकी मां के बारे में पूछा तो वो कुछ सटीक जवाब नहीं दे पाया. इसलिए पड़ोसियों ने उसकी खिड़की से झांककर अंदर देखा.

उन्हें जयदीप एक कंकाल को खाना खिलाते हुए दिखा. बस फिर क्या था. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. जांच में सामने आया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसकी मां की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पूछताछ में जयदीप ने बस इतना कहा कि मां को जिंदा करने के लिए वो उनके कंकाल की पूजा करता था. उसे यकीन था कि वो एक न एक दिन जरूर जिंदा हो जाएंगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *