हरियाणा के स्कूलों में 9वीं और 10वीं के क्लास का बदला सिलेबस, अब 6 नहीं पढ़ने होंगे इतने सब्जेक्ट

0
हरियाणा के स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अब छह की बजाय सात विषयों की पढ़ाई करनी होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्य की नायब सरकार ने पढ़ाई के लिए एक विषय में बढ़ोतरी की है। 

साल 2025-26 के नए शैक्षणिक सत्र में सिर्फ नौवीं के विद्यार्थियों पर यह फैसला लागू होगा। साल 2026-27 के शैक्षणिक सत्र में दोनों कक्षाओं यानी नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से सातों विषयों की पढ़ाई करनी होगी। 

सरकारी और प्राइवेट दोनो स्कूलों पर होगा लागू

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। पूर्व की मनोहर सरकार के समय ही साल 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया जा चुका है।

इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री ने नौवीं और दसवीं की कक्षाओं के लिए सात विषय पढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।सीबीएसई द्वारा शिक्षा नीति को लेकर अपने हिसाब से फैसला लिया जाएगा। दोनों कक्षाओं में पांच विषय पहले की तरह अनिवार्य रहेंगे। बाकी के दो विषय चुनने के लिए विद्यार्थियों के पास विकल्प रहेगा। पहले भाषा से जुड़े विषयों के अलावा वोकेशनल के कई पाठ्यक्रम में से कोई भी एक विषय चुनना अनिवार्य था।

 

अब भाषा को अनिवार्य कर दिया गया है। भिवानी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी, हिंदी, गणित, साइंस (विज्ञान) तथा सामाजिक विज्ञान पहले की तरह अनिवार्य तौर पर पढ़ने होंगे।

 

संस्कृत, पंजाबी और उर्दू में से किसी एक विषय का चुनाव नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों को करना होगा। सातवें विषय के रूप में वोकेशनल विषयों को शामिल किया गया है।

 

2026-27 के सत्र से 700 नंबर के होंगे पेपर

इनमें फिजिकल एजुकेशन, ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, पेशेंट केयर, आईटी, टूरिज्म, आतिथ्य सत्कार के अलावा कौशल विकास पर आधारित विषय होंगे। इनमें से कोई भी एक विषय विद्यार्थियों को चुनना होगा। इसका मतलब है कि अगले सत्र से नौवीं और 2026-27 के सत्र से दोनों कक्षाओं के पेपर 700 नंबर के होंगे।

 

हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल की ओर से इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

एससीईआरटी गुरुग्राम के निदेशक तथा भिवानी बोर्ड के सचिव को भी पत्र भेज दिया गया है, ताकि वे अगले शैक्षणिक सत्र से इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कर सकें। फैसले की जानकारी सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) तथा शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को भी दे दी गई है।

 

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर सरकार का फोकस

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा का कहना है कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू किया जा रहा है। इस नीति के तहत स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार किया जा रहा है।

 

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर सरकार का फाेकस है। नौवीं और दसवीं कक्षाओं में सात विषय पढ़ाए जाएंगे। विदेशी भाषाओं को भी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे ताकि विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छे से तैयार किया जा सके।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर