Swine Flu: स्वाइन फ्लू से पीड़ित तीन लोगों की मौत, 4 मरीजों का इलाज जारी

प्रदेश के बिलासपुर जिले एक बड़ी खार सामने आई है. दरअसल इस बीच मलेरिया, डायरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की आज मौत हो गई है. बता दें कि स्वाइन फ्लू के चलते अब तक तीन मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक मंगला निवासी विजय सिंह का पिछले एक हफ्ते से अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.
इलाज के दौरान हुई मौत :
इसके साथ ही यहां पर शहर के अस्पताल में इलाज करा रहे थे.वहीं इस बीच कोरिया और जांजगीर के दो स्वाइन फ्लू मरीजों की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इन जिलों में स्वाइन फ्लू के कुल 7 एक्टिव केस थे, जिनमें से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इसमें से 4 मरीजों का इलाज अभी जारी है.