सिर पर तेजधार हथियार से किए वार से सुरेश पाल की हुई हत्या 

0

सिर पर तेजधार हथियार से किए वार से सुरेश पाल की हुई हत्या

-एक महिला के संपर्क में भी था सुरेश पाल, पुलिस उससे भी करेगी पूछताछ

मोहाली। Vishal Sharma| 36 वर्षीय सुरेश पाल के हत्या मामले में पुलिस ने वीरवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार सुरेश पाल के सिर पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया है जिस कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जो जांच को हत्यारे तक पहुंचाने में मदद करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश पाल के संपर्क में एक महिला थी। इस महिला के चक्कर में उसका झगड़ा भी हुआ था। सुरेश पाल चार साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है और उसका 7 साल का बेटा है। पुलिस उस महिला पर भी शक जता रही है। सूत्रों के अनुसार महिला की पहचान पुलिस ने कर ली है और उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है।

पुलिस को जब सुरेश की लाश मिली तब वह निवस्त्र था। उसकी पेंट भी पेड़ पर टंगी हुई मिली थी जिससे उसके भाई निर्मल ने पहचान की थी। पुलिस फिलहाल निर्मल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 हत्या, 35 एक से अधिक लोगों का अपराध में शामिल होना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बुधवार को सुरेश के भाई निर्मल को उसका शव सेक्टर-78 एयरपोर्ट रोड पर स्पोट्र्स स्टेडियम के साथ लगते जंगल से बरामद हुआ था। शव गर्मी के कारण फूलकर काफी गल चुका था जिसमें कीड़े चल रहे थे और बदबू आ रही थी। लापता व्यक्ति सुरेश पाल बीती 11 मई को शाम साढ़े 4 बजे घर से बिना बताए चला गया था। उसी दिन करीब पौने 9 बजे उसके भाई निर्मल की सुरेश पाल से फोन पर बात हुई थी। उसने उसे कहा कि वह सेक्टर-79 में खड़ा है और उसके बाद फोन बंद हो गया। उन्होंने पहले उसकी तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना सोहाना में 13 मई को उसके भाई निर्मल कुमार ने दर्ज करवाई थी। सुरेश मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला था और वर्ष 2018 से मौली वैदवान में रह रहा था। वह दुकानों पर सामान सप्लाई करता था।

पेंट से भाई ने की थी पहचान

भाई निर्मल कुमार के पुलिस को बताने अनुसार वह अपने भाई को सेक्टर-79 में ही ढूंढ रहे थे। एक दिन पहले उसे सडक़ किनारे भाई का मोटरसाइकिल मिला था। आज जब वह उसको ढूंढते हुए जंगल के पास पहुंचे तो पेड़ पर उसके भाई की पेंट लटकी मिली। उन्हें शक हुआ और वह जब जंगल के अंदर गए तो देखा अंदर भाई की गली सड़ी लाश पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।

कोट्स

शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। सिर पर चोट के निशान है जिससे उसकी मौत हुई है। महिला जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आई है। पुलिस टीम हर पहलु पर काम कर रही है।

सिमरन सिंह , एसएचओ थाना सोहाना

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *