सूरत: मां के साथ जा रहा था 2 साल का बच्चा, अचानक सीवर के खुले मैनहोल में जा गिरा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/surat-1738806907-1024x576.webp)
गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के वरियाव इलाके में बुधवार शाम को एक 2 साल का बच्चा सीवर के खुले मैनहोल में गिर गया। बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसमें सूरत फायर और इमरजेंसी सर्विसेज (SFES) के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग भी शामिल हैं। पानी के तेज प्रवाह के कारण बच्चे के बहते हुए आगे पहुंचने की आशंका जताई गई है।
बच्चा अपनी मां के साथ राधिका प्वाइंट के पास जा रहा था, तभी मैनहोल के खुले ढक्कन में गिर गया। चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीख ने बताया कि मैनहोल का ढक्कन किसी भारी वाहन के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि इसमें एक 2 वर्षीय बच्चा गिर गया है। बच्चे की तलाश के लिए करीब 100-150 मीटर क्षेत्र की जांच की है। बच्चे की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में यहां 60-70 कर्मचारी तैनात हैं। फिलहाल बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है।